NAXALITE; नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या, बेटे के आत्मसमर्पण से नाराज थे नक्सली

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे बौखलाए नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जहां नक्सलियों ने बीजापुर में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम छुटवाई और बड़ा तर्रेम में दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55 वर्ष) और मंगलू कुरसम (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात की है। 4 से 5 की संख्या में अज्ञात माओवादी ग्रामीणों के घरों में घुसे और धारदार हथियारों से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक मंगलू कुरसम के बेटे नंदू ने कुछ समय पहले नक्सली संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण किया था।
माना जा रहा है कि नक्सली इसी कारण से नाराज थे और नंदू को निशाना बनाना चाहते थे। लेकिन घटना के वक्त नंदू गांव में मौजूद नहीं था, जिस कारण नक्सलियों ने उसके पिता की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही तर्रेम थाना पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।