कानून व्यवस्था
NEGLIGENCE; हॉस्टल से स्कूल जाने निकली तीन छात्राएं लापता, तलाश में जुटी पुलिस
कांकेर, कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर के एक निजी स्कूल हॉस्टल से स्कूली जाने निकली तीन छात्राएं अचानक लापता हो गई। जिसके बाद से हड़कंप मच गई है।
जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को भानुप्रतापपुर के सेंट जोसेफ स्कूल की तीन छात्राएं छात्रावास से स्कूल जाने के लिए निकली, वे पर स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल प्रबंधन ने बताया गया कि छात्राओं से दो मोबाइल जप्त किया गया था और उन्हें स्कूल भेजा गया। छात्राएं स्कूल न जाकर कहीं और चली गई।
जब छात्राओं की जानकारी क्लास टीचर ने प्रबंधन को दी ,तब पता चला कि तीनों छात्राएं कहीं गायब हो गई हैं, जिसे लेकर कल शाम थाना भानुप्रतापपुर में एफआईआर दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस लापता छात्राओं की तालाश में जुट गई। तीनों छात्राएं क्रमश: 10 वी.11वी.और 12 वी में अध्ययनरत है।