रायपुर, नव वर्ष 2025 के अभिनंदन के अवसर पर रायपुर शहर वासियों को “संगीत वाटिका” की सौगात मिलेगी। ऑक्सीजोन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रविवार 5 जनवरी 2025 को सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक सुमधुर फिल्मी संगीत का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सेलिब्रिटी एंकर लक्ष्य टारगेट द्वारा शानदार जानदार मनोरंजक एंकरिंग के साथ किया जाएगा!
यह कार्यक्रम घड़ी चौक, मल्टी लेवल पार्किंग के पास, ऑक्सीजोन गार्डन में, श्री राम दरबार परिसर के पास, रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। सन 1947 से लेकर अब तक के संगीत जगत के महान गायकों द्वारा गाए गए गानों को रायपुर शहर के जाने वाले गायकों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।