कानून व्यवस्था

NO HELP;गोसेवक की हत्या के बाद मिले सहायता राशि को पत्नी ने लौटाया, बोली- आरोपियों की भी गर्दन अलग की जाए

दुर्ग, छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लालपुर कला गांव में हुई गोसेवक साधराम यादव की हत्या के आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर मृतक के स्वजन ने राज्य सरकार से मिले पांच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक को लौटा दिया है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन के साथ यह चेक वापस किया। बता दें कि 20 जनवरी को गांव में विवाद के बाद चार मुस्लिम युवकों सुफियान, ईदरिस, अयाज व महताब खान सहित एक नाबालिग ने गोसेवक साधराम यादव (50) की हत्या कर दी थी। इसके बाद सभी आरो जेल हैं।

मृतक गोसेवक की पत्नी प्रमिला यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। आरोपियों ने मृतक की गला रेतकर हत्या की थी, इसी तरह आरोपियों की भी गर्दन अलग की जाए। पांच लाख रुपये की राशि से उनके पति कभी वापस नहीं आ सकते। ऐसे रुपये का कोई मतलब नहीं है, जब तक आरोपी जिंदा हैं।

Related Articles

Back to top button