
रायपुर, कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) में लगभग एक साल पहले से आवंटित फ्लैट्स की एक भी किस्त जमा नहीं करने वाले आवंटितियों के फ्लैट्स आगामी 7 दिनोंके बाद निरस्त कर दिए जाएगे। रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा फोन, एसएमएस तथा डाक से सूचना देनेके बाद भी आवंटितियों व्दारा पहली किस्त की राशि जमा नहीं की है।
प्राधिकरण नेआवंटितियों को 7 कार्य दिवस अर्थात 28 अप्रैल 2025 तक संपूर्ण बकाया राशि जमा करने के लिए अंतिम सूचना जारी कर दी है। इसके बाद जिनकी राशि जमा नहीं होगी उन सभी फ्लैट्सका आवटन रद्द कर उसे पुनः विज्ञापन के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। प्राधिकरणप्रशासन का यह भी मानना है कि ऐसे कई आवंटितियों ने एजेन्टों के माध्यम से पूंजीनिवेश हेतु आवंटन कराया है। फलस्वरुप जिन्हें सही मायनें में जिन्हें आवास कीजरूरत है उन्हें फ्लैट्स नहीं मिल पा रहा है।