Odisha High Court ; 5 अगस्त से हर शनिवार को आम लोगों को जाने की अनुमति
भुवनेश्वर, ओडिशा हाईकोर्ट कटक में 5 अगस्त शनिवार से एक नई व्यवस्था बहाल होने जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत अब हर शनिवार को जनसाधारण हाई कोर्ट परिसर को घूम सकेंगे। वहां पर मौजूद ऐतिहासिक कोर्ट रूम को घूम कर देख सकेंगे और जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह घोषणा हाईकोर्ट की ओर से की गई है।
हर शनिवार को हाईकोर्ट घूमने जा सकेंगे लोग
इस घोषणा में यह जिक्र किया गया है कि 5 अगस्त शनिवार से यह व्यवस्था शुरू की जा रही है और हर शनिवार को हाई कोर्ट लोगों को देखने के लिए खुला रखा जाएगा। इस घोषणा के अनुसार, सभी छुट्टी के दिनों को छोड़कर बाकी के तमाम शनिवार के दिन दो पड़ाव में आम लोगोंं को हाईकोर्ट परिसर में जाने दिया जाएगा। पहले पड़ाव में दिन के 10 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे पड़ाव में दिन के 11:30 बजे से 1 बजे तक लोगों के हाईकोर्ट को घूमकर देखने की व्यवस्था होगी।
हाईकोर्ट के अधिकारी लोगों को देंगे जानकारी
हर दौरे में 40 लोगों को हाइकोर्ट के अंदर जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरे के समय आम लोग हाईकोर्ट हेरिटेज बिल्डिंग और नई इमारत में मौजूद कोर्ट रूम को घूम कर देखने के साथ-साथ अन्य कई जगहों को भी घूम कर देख सकेंगे। कोर्ट के अंदर किस तरह से कामकाज होता है।
उसके बारे में हाईकोर्ट के अधिकारी घूमने के लिए आए लोगों को विस्तृत जानकारी देंगे। 5 अगस्त की दौरे के चलते पंजीकरण व्यवस्था 3 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। इसके लिए इच्छा जताने वाले लोग हाईकोर्ट कॉपिंग सेक्शन के पास मौजूद विजिटर्स पास काउंटर पर जाकर कार्य दिवस के दिन 2 से 5 बजे के अंदर दौरे के लिए नाम पंजीकरण और पास इकट्ठा कर सकेंगे।
कोई शुल्क नहीं लगेगा
पंजीकरण के समय और परिभ्रमण के समय लोग अपने साथ अपना ओरिजिनल परिचय पत्र साथ में लाएंगे। हालांकि, इस परिभ्रमण के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। आगे स्लॉट बुकिंग और पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व्यवस्था जल्द ही बहाल की जाएगी। यह जानकारी हाईकोर्ट की ओर से दी गई है।