राज्यशासन

PENSION;सेवानिवृत्त दिवस में ही कर्मचारियों को पेंशन का आदेश हो

*पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व से किया जावे, *लंबित प्रकरणों में गति लाने संचालक पेंशन ने की समीक्षा

रायपुर, संचालक कोष लेखा एव पेंशन महादेव कावरे ने 17 फरवरी को सभी संयुक्त संचालक कोष के साथ समीक्षा की। बैठक में उन्होने पाया कि राज्य में 800 से ज़्यादा पेंशन के प्रकरण लंबित हैं। जैसे रायपुर संभाग में 240, दुर्ग 100, बिलासपुर 253, बस्तर 117, सरगुजा 96 प्रकरण लंबित हैं।

संचालक श्री कावरे ने सभी संयुक्त संचालकों को ज़िले में कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली समय सीमा बैठक में समीक्षा करवाने , आयुक्त द्वारा भी समीक्षा करवाकर लंबित पेंशन प्रकरण को निराकरण के निर्देश दिये हैं. संचालक श्री कावरे ने पेंशन प्रकरणों के समीक्षा में बताया कि शासन द्वारा कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के २ वर्ष पूर्व से प्रकरण की तैयारी करने, सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन का आदेश देने हेतु दिये गये निर्देश का पालन करने हेतु कहा है।

Related Articles

Back to top button