कानून व्यवस्था

MURDER; चार महीने में 30 पत्नियों की हत्या, छत्तीसगढ में पतियों को कोस रहे है लोग

पत्नी

रायपुर, छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पिछले 115 दिनों में, 30 महिलाओं की उनके पतियों ने ही हत्या कर दी है। इसका मतलब है कि हर चार दिन में एक हत्या हो रही है। इसलिए यहां पतियों को पत्नियों का हत्यारा कहकर कोसा जा रहा है।

पुलिस से प्राप्त आकडों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पत्नियों की हत्या के 30 मामलों में से 10 से ज्यादा शक या जलन की वजह से हुए। 6 मामले नशे में हुए। दो मामले यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर हुए। बाकी मामले घरेलू हिंसा, दहेज विवाद या वैवाहिक तनाव के कारण हुए।

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में  खाना नही बनाने की बात में वाद-विवाद के बाद ग्रामीण ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। 21 जून को प्रार्थी आर्यन पनिका (19) पिता खेतन पनिका निवासी फोकटपारा खोडरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतका सुषमा पनिका उसकी मां है। 21 जून को उसके पिता खेतन सिंह पनिका दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खाना खाने के लिए पुराने घर गए और कुछ देर में सुषमा पनिका के चीखने चिल्लाने की आवाज आई।

बताया गया है कि धमतरी में एक युवा जोड़े की शादी को सिर्फ तीन महीने हुए थे। 7 जून को पति ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो पोस्ट की और प्यार जताया। तीन दिन बाद, उसने दरांती से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी पति धनेश्वर पटेल ने अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शक होने पर उसकी हत्या करने की बात कबूल की है।’

एक अन्य मामले में शक के चक्कर में 11 जून को पति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद भी जान देने की कोशिश की। पूरी वारदात आदिवासी बहुल अंबिकापुर जिले की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति शराबी है और नशे का आदि है। शराब के नशे में ही आरोपी ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कुल्हाड़ी से कर दिया।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में यूपी के रहने वाले एक शख्स ने घुमाने की बात कहकर पत्नी की हत्या कर दी । इसके बाद राज दफनाने के लिए शव को भी जला दिया। 32 वर्षीय आरोपी अमरीश कुमार निषाद जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश ने 14 फरवरी 2025 को अपनी पत्नी मोनी निषाद राज 28 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

एक और मामला बालोद का है। 22 मार्च को एक सड़क दुर्घटना हुई थी। एक स्कूल टीचर की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन जांच में पता चला कि उसके पति शीशपाल और उसके दोस्त ने मिलकर हत्या की थी और उसे दुर्घटना का रूप दिया था। एक पुलिस अधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि ‘आरोपी के एक परिचित कयामुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी।’

Related Articles

Back to top button