PHD; सहायक प्राध्यापक प्रीति बिसेन को पीएचडी की उपाधि
रायपुर, आईएसबीएम विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग की शोधार्थी हरीशंकर शुक्ल कॉलेज की सहायक प्राध्यापक प्रीति बिसेन को “वैल्यू एजुकेशन पर्सपेक्टिव ऑन लर्निंग एनवायरनमेंट ऑफ स्कूल स्टूडेंट्स ड्यूरिंग कोविड-19 अँड पोस्ट कोविड फेस” विषय पर उनके शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इस शोधकार्य को डॉ. किरण बाला पटेल, सहायक प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, कला और मानविकी संकाय, आईएसबीएम विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया है।
कोविड-19 महामारी से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों के बीच सहायक प्राध्यापक प्रीति बिसेन का शोध, स्कूली विद्यार्थियो के शैक्षिक परिदृश्य पर मूल्य शिक्षा के प्रभाव के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालता है। विद्यार्थियो के साथ साथ, पालको, शिक्षकों और स्कूल मैनेजमेंट के समूहो द्वारा कोविड के समय मूल्य शिक्षा के प्रभाव को समझना और शैक्षिक अनुभवों को बढ़ाने के तरीकों की खोज करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और लक्ष्य महामारी के दौरान और उसके बाद शैक्षिक परिदृश्य में सुधार करना है।
प्रीति बिसेन जो कि हरीशंकर शुक्ल कॉलेज मे सहायक प्राध्यापक हार्टफुलनेस संस्था की ट्रेनर और संयोजक है, सेवानिवृत्त सी.सी.एफ. और सदस्य, सीपीईएमसी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, किशोर कुमार बिसेन की पत्नी है।