PLANTATION;एक पेड़ मां के नाम ,33 जिलों में 4 करोड़ पौधों का रोपण करने महा वृक्षारोपण अभियान शुरु
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल नवा रायपुर के अटल नगर स्थित जैव विविधता पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने अभियान का बैनर जारी किया । इस अभियान के तहत वन विभाग द्वारा प्रदेशभर में 4 करोड़ वृक्ष लगाये जाएंगे।
इसी के अंतर्गत में कल प्रदेश के 33 जिलों में कुल 4 लाख पेड़ लगाए गए। महावृक्षारोपण अभियान के शुभारंभ के मौके पर जैव विविधता पार्क में मुख्यमंत्री के साथ सभी कैबिनेट मंत्री, स्कूली बच्चों, सीआरपीएफ के जवान, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 20 हजार पेड़ लगाए। वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
महतारी वंदन योजना की बहनों से भी करेंगे पेड़ लगाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना की बहनों को राशि वितरण के लिए अगस्त माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे माता-बहनों से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील करेंगे। यदि 70 लाख महिलाएं पेड़ लगाएंगी तो लक्ष्य आसानी से पूरा होगा।