POLICE; छत्तीसगढ़ से 33 माह में गायब 10862 लोगों का अब तक पता नहीं , तलाश करने में रायपुर पुलिस की दिलचस्पी कम
रायपुर, प्रदेशभर से 33 माह में 48,675 लोग लापता हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने इसमें से 37,813 को पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन 10,862 लोग अब तक लापता हैं। यहां कहां और किस हालत में हैं, इसकी जानकारी न तो पुलिस को है और न ही स्वजन को। स्वजन अब तक इनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। स्वजन की मानें तो उन्होंने अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर ली, लेकिन उनके घर से लापता हुए लोगों के बारे में कुछ भी नहीं पता चला। पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी है।
विभागीय अधिकारियों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2023 के बीच रायपुर से 7,337 लोग लापता हुए हैं। इनमें से 5,602 लोगों को पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन 1,735 लोगों का पता नहीं लगा पाए हैं। इसी तरह बिलासपुर पुलिस के अधिकारी भी अब तक 1,397 और दुर्ग पुलिस ने 1,212 लोगों का पता नहीं लगा पाई है। रायपुर पुलिस लापता लोगों का पता लगाने में सबसे पीछे है। रेल रायपुर ने लापता 65 में से 58 लोगों को तलाशा है। लापता लोगों का पता लगाने में रेल पुलिस रायपुर, मोहला मानपुर, कोरिया, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। इन जिलों में लापता लोगों का आंकड़ा अन्य जिलों की अपेक्षा बेहद कम है।