POLITICS; मुख्यमंत्री के आश्वासन पर कोटवारों की हडताल स्थगित, 6 माह का मानदेय जल्द मिलेगा
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आश्वासन दिया है कि कोटवारों को नियमित रूप से पारिश्रमिक दिए जाने हेतु तत्काल आवंटन जारी किया जाएगा। ऐसे निर्देश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर कोटवार संघ के प्रांत अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग द्वारा 22 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट कर अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री एवं संरक्षक कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ अनिल श्रीवास्तव ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने सीएम साय को अवगत कराया कि प्रदेश के 16000 कोटवारों को 6 माह से पारिश्रमिक नहीं मिला है। वैसे भी कोटवारों को सबसे कम पारिश्रमिक मिलता है। 3000 रुपये महीने से लेकर 6000 रुपये महीने तक 100 रु. रोजी से लेकर 200 रु. तक मिलता है। कोटवार भुखमरी के कगार पर हैं । आवंटन के अभाव में उन्हें पारिश्रमिक नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री ने कोटवारों को नियमित रूप से पारिश्रमिक दिए जाने हेतु तत्काल आवंटन जारी करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कोटवार संघ के प्रांत अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग, गिरवर मानिकपुरी समेत 20 कोटवार उपस्थित थे। इस विशेष रूप से भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने भी उपस्थित थे।