राजनीति
POLITICS; सीएम से मिले युवा नेता आलोक श्रीवास्तव, साय ने कहा- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दक्षिण क्षेत्र रायपुर के सदर बाजार मंडल के उपाध्यक्ष एवं भाजापा जिला कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रीवास्तव ने गुलदस्ता भेंट किया एवं आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर विधानसभा की स्थिति के संबंध में पूरी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख युवा भारतीय जनता पार्टी की ताकत है और जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया, उसी तरह लोक सभा चुनाव के लिए अब आपको फिर जुड़ जाना है। अपने साथियों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के 11 में से 11 लोकसभा सीट हमें जीतना है। युवा शक्ति अपने काम में लग जाए । यह चुनाव छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा का सवाल है।
ReplyForwardAdd reaction |