POLITICS; भाजपा का 7 से 11 फरवरी तक चलेगा ‘गांव चलो अभियान’,अशोक बजाज बोले- हर बूथ में 10 प्रतिशत वोट बढाने का लक्ष्य
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक अशोक बजाज ने जानकारी दी कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 फरवरी से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान चलेगा। जिसमें जिसके अंतर्गत क्षेत्र के हर गांव में कोई न कोई बीजेपी का पदाधिकारी 24 घंटे का प्रवास करेगा तथा रात्रि विश्राम करेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के वार्डों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है.
श्री बजाज ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। भाजपा नेतृत्व ने हर बूथ में 10 प्रतिशत व्होट बढ़ने का लक्ष्य दिया है. इसके लिए मैदानी कार्यकर्ताओं को आवश्यक टिप्स दिए जायेंगे। उन्होनें कहा कि गांव चलो अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई मोदी की गारंटी से आम जनता को अवगत कराया जायेगा तथा पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास होगा.
श्री बजाज ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने कामकाज संभालते ही 18 लाख आवास स्वीकृत किये, 12 लाख किसानों को दो साल का लंबित बोनस प्रदान किया है तथा धान खरीदी की सीमा 20 क्विंटल से बढ़ा कर 21 क्विंटल कर दिया गया है. इसी प्रकार सरकार ने 8 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी करने तथा आचार संहिता लागू होने के पहले किसानों को धान के अंतर राशि प्रदान करने का आदेश दिया है जिससे प्रदेश की जनता खुश है.