राजनीति

POLITICS; हंगामेदार होगी प्रदेश कांग्रेस की बैठक,टिकट से वंचित पूर्व विधायक भी शामिल होंगे

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में दो दिवसीय समीक्षा बैठक रखी गयी है। इसमें 22 दिसंबर 2023 को शाम 4 बजे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण एवं पूर्व मंत्री व नव-निर्वाचित विधायकगण बैठक रखी गयी है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सन्युक्त सचिव सह प्रभारी विजय जांगिड भी शामिल होंगे।
23 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं सचिवगण, दोपहर 12.30 बजे विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट से वंचित पूर्व विधायकगण, दोपहर 2 बजे प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण की बैठक रखी गयी है।

टिकट से वंचित पूर्व विधायक अपनी बात हाईकमान के समक्ष भी रख चुके है। प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही खींचतान बढ गई है। दो पूर्व विधायक पार्टी छोड चुके है। कुछ नेताओं को नोटिस भी दिया गया है। ऐसे में बैठक में होहल्ला होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button