POLITICS; 400 सीट की प्राप्ति के लिए भाजपा आज राजधानी के प्राचीन काली मंदिर में करेगी महायज्ञ
रायपुर, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद अब सभी को 4 जून का इंतजार है, क्योंकि इस दिन होने वाली मतगणना के बाद यह पता चल जाएगा की आखिर जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. शनिवार को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोलों में जिस तरह से देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है उसे लेकर भाजपाई काफी उत्साहित हैं. रायपुर से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को तो जीत की अग्रिम बधाइयां भी मिलनी शुरू हो गई है. इस बीच बीजेपी 400 सीट की प्राप्ति के लिए सोमवार 3 जून को राजधानी स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में महायज्ञ करने जा रही है.
बता दें कि यह महायज्ञ आकाशवाणी के पास स्थित प्राचीन काली मंदिर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं बीजेपी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सहित भारी संख्या में जिले के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान सभी पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से अनुष्ठान कर देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की कामना ईश्वर से करेंगे.
राजधानी में आज लोकतंत्र बनाम माओवाद विषय पर विचार गोष्ठी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में “लोकतंत्र बनाम माओवाद-थ्येन आनमन की विरासत का बोझ” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन सोमवार 3 जून को दोपहर 2.30 बजे से वृदांवन हॉल, छत्तीसगढ़ कॉलेज के पीछे, सिविल लाइन रायपुर में किया गया है। बस्तर शांति समिति के एमडी ठाकुर व राधेश्याम मरई के संयोजन में आयोजित इस विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक राजीव रंजन प्रसाद होंगे।