POLITICS; विधायक पुरंदर मिश्रा बोले-‘राम लला आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ वर्षो का संकल्प 22 जनवरी को पूरा होगा
रायपुर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में रायपुर उत्तर विधानसभा की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष जयंती पटेल और विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने बैठक में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर विस्तृत चर्चा एवं जरूरी निर्देश दिए।सनद रहे की 14 जनवरी से 21 जनवरी तक पूरा हफ्ता राम मंदिर से जुड़े अयोजनो के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने बैठक में कार्यकर्ताओ -पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों बाद हमारे राम जी का मंदिर निर्माण हुआ है । हम सौभाग्य शाली है जो मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा अपनी आंखो से देख पा रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ता को ऐसी तैयारी करनी है जिससे ना सिर्फ उत्तर विधानसभा अपितु पूरी राजधानी राम मय हो जाए ।घर घर दीपावली की तरह दीप जलाएं। हर घर भगवा ध्वज लगाया जाए और साज सज्जा का भी इंतजाम पूर्ण रूपेण किया जाए ।उत्तर विधानसभा का विधायक होने के नाते नही अपितु राम भक्त होने के नाते राम काज में मेरी जहां भी जरूरत रहेगी, मैं वहां अपना पूर्ण योगदान दूंगा ।
जयंती पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 550 वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के पश्चात हमारे प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली पर का भव्य मंदिर बनकर भक्तो के दर्शन के लिए आरंभ कर दिया जाएगा। हम सभी को मिलकर इस अवसर को बेहद विशेष और ऐतिहासिक बनाना है। रायपुर के सभी 16 मंडलों और 70 वार्डों में कार्यकर्ताओ को सजावट से लेकर भजन कार्यक्रम और प्रभात फेरी , कलश यात्रा जैसे कार्यक्रमों सक्रिय भागीदारी निभानी है।
बैठक में विशेष रूप से प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव , प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता , नलीनेश ठोकने , लोकेश कावड़िया , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , जिला महामंत्री सत्यम दुवा, अकबर अली , हरीश सिंह , सोनू सलूजा , उमेश घोरमोड़े , मंडल अध्यक्ष गण संतोष साहू , गोरेलाल नायक , सुनील कुकरेजा , अनूप खेलकर , सुरेंद्र छाबड़ा , मखमूर रहमान , रोहित साहू , ममता साहू , देवव्रत साहू सहित बड़ी संख्या में रायपुर उत्तर विधानसभा निवासरत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।