कानून व्यवस्था

PROTEST; राजधानी की सड़कों पर दंडवत कर रहे टीचर्स? प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो

शिक्षक

रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीएड सहायक शिक्षक को बर्खास्त किए जाने के मामले को लेकर महीने भर से हंगामा जारी है। राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ सहायक शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को शिक्षकों ने शहर में दंडवत होकर प्रदर्शन किए।

इससे जुड़ा एक वीडियो कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को एक्स पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है शिक्षक शहर की सड़कों पर  दंडवत होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी ने कैप्शन में लिखा, “छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं।”

उन्होंने आगे लिखा,”आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।”

शिक्षक क्यों कर रहे विरोध?

सोमवार को प्रदर्शनकारियों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक असमंजस और अनिश्चितता के से गुजर रहे हैं। साल 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय के विज्ञापन (दिनांक 4 मई 2023) के तहत सहायक शिक्षक के पद पर हमारा चयन हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 दिसंबर 2024 से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इससे लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट आ गया है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि क्या यही है हमारा सम्मान? हम, कठिन परिस्थितियों और दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्यधारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की, लेकिन आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

14 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक

बीएड सहायक शिक्षकों ने 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी। रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से यात्रा धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पत्र भी भेजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button