PROPERTY TAX; नगर निगम दफ्तर का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं, च्वाइस सेंटर में जमा कर सकेंगे संपत्ति कर
रायपुर, अब नगर निगम रायपुर के 10 जोन के सभी 70 वार्डो के च्वाईस सेंटरों में संपत्तिकर का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है। लोग अब शहर के किसी भी च्वाइस सेंटर में नगर निगम के संपत्तिकर का सरलता से भुगतान कर सकते है। इसके लिए अब निगम कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पडेंगे। किसी भी चॉइस सेंटर में प्रति ट्रांज़ैक्शन मात्र 30 रुपये शुल्क देकर संपत्तिकर का भुगतान कर सकते है..
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सभी 10 जोनो के 70 वार्डो के समस्त संपत्तिकर दाता शहर के 74 च्वाईस सेंटर के संचालको को संपत्तिकर भुगतान के संग्रहण के लिए अधिकृत किया गया है । अधिकृत किये गए च्वाईस सेंटर जोनवार इस प्रकार है। नगर निगम जोन 1- संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 में अंश समाधान केन्द्र, सूर्या नगर गोगांव रायपुर में, यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 के भगत सिंह चौक दर्री तालाब भनपुरी में, बंजारी माता वार्ड क्रमांक 5 के श्रीसांग कम्प्यूटर धनलक्ष्मी नगर भनपुरी एवं टीआईटी कम्प्यूटर एण्ड लोक सेवा केन्द्र कविलाश नगर में, नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के ओशो भवन रोड काव्या च्वाईस सेंटर गुढियारी में, वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के हनी होटल के सामने बिलासपुर रोड खमतराई में, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के राजेश च्वाईस सेंटर में, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के जनता कॉलोनी गुढियारी ।
जोन क्रमांक 2- वीरांगना अवंति बाई वार्ड क्रमांक 6 के फाफाडीह साहू काम्पलेक्स में, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13 के इशान सेंटर गली नंबर 4 फाफाडीह में, रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 के कुम्हारपारा फाफाडीह एवं आल इन वन एकाउंटिंग सर्विस सीएससी सेंटर छोटी लाईन रूपरेला गली नंबर 1 डायमंड पे्ट्स के पास फाफाडीह में, दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के गांधी नगर मुर्रा भठ्ठी गुढियारी में, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 के पीयूश डिजिटल सर्विसेस फाफाडीह चौक होटल राॅयल एम्बिसन के बाजू स्टेशन रोड में, शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28 के कान्ह कम्प्यूटर सेंटर में, अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के शाॅप नंबर 11 द्वितीय तल मेघदूत काम्पलेक्स एमजी रोड।
जोन क्रमांक 3- रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के श्री राम च्वाईस सेटर जयहिन्द चैक लोधीपारा में, कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 के ग्राम नकटी खपरी पोस्ट मढी में, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 के जयश्री मर्लिन विहार न्यू गंज मंडी रोड पंडरी में, गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के जगत कम्प्यूटर झंडा चैक पंडरी में, शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के शक्ति नगर शंकरनगर एवं रूद्रा इंटरप्राइजेस शंकरनगर टर्निंग पाइंट के पास, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के राजा तालाब नुरानी चैक में, मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 के नोबल कम्युनिकेषन श्याम नगर ।
जोन क्रमांक 4 – पंडित रविशंकर वार्ड क्रमांक 35 के दुर्गा चैक इंदिरावती कालोनी, राजातालाब, ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 के कंकाली पारा, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 47 के ओम च्वाईस सेंटर पुरानी बस्ती, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के पब नेट च्वाईस सेंटर मदरसा रोड बैजनाथपारा, सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 के सिविल लाईन वार्ड ऑफिस रावण पुतला के पास डाॅ. राजेन्द्र नगर, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 57 के स्मार्ट च्वाईस सेंटर मालवीय रोड, डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड के राईट च्वाईस सेंटर राम बाग के समीप कैलाशपुरी ।
जोन क्रमांक 5–ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के बडी ईदगाह के सामने ईदगाह भाठा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 के विभूम इंफर्मेंषन एण्ड सर्विस रिजनल पासपोर्ट ऑफिस के सामने डीडी नगर, पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के स्पोट्र्स सेंटर अष्वनी नगर, रायपुर कांवेंट स्कूल के पीछे महादेव घाट मार्ग, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के शांति चैक मुख्य मार्ग के समीप शंकर मेडिकल पुरानी बस्ती, पंडित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के च्वाईस सेंटर कुषालपुर चैक, भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के टंकेष्वर च्वाईस सेंटर चंगोराभाठा ।
जोन क्रमांक 6– डाॅ. खूबचंद्र बघेल वार्ड क्रमांक 68 के देवांगन च्वाईस सेंटर चंगोरा भाठा, शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 के पुलिस लाईन के समीप संजय नगर , मोरेष्वर राव गदे्र वार्ड क्रमांक 69 के राजा च्वाईस सेंटर, संतोषी नगर मुख्य मार्ग फ्लाईओव्हर ब्रिज के समीप, चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के छोटू च्वाईस सेंटर मुख्य मार्ग मठपुरैना त्रिलोक धाम मंदिर के समीप, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के हल्का तालाब मठपुरैना के समीप , शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 के शासकीय केजीएन च्वाईस लोक सेवा केन्द्र एआर अपार्टमेंट गौसिया चौक संजय नगर, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के धनगर सीएससी एण्ड ऑनलाइन सेंटर धनगर चौक टिकरापारा, महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के राधा स्वामी नगर भाठागांव चौक ।
जोन क्रमांक 7– डाॅ. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 को रिलायबल कम्युनिकेशन डुमरतालाब के समीप रोटरी क्लब स्कूल आमानाका, डाॅ. मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 के मकान नंबर 1867 कोटा स्टेडियम के समीप, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के त्रिमूर्ति चौक रामनगर कर्मा चौक गुढियारी, संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के आर जे च्वाईस सेंटर एण्ड इंटरटेन कैफे, सीएसईबी रोड भवानी नगर रामनगर, तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 के गंज पारा सुभाष रोड शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38 के बजरंग नगर दुर्गा चौक, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 के समता कालोनी रामकुंड ।
जोन क्रमंक 8– वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के छत्तीसगढ च्वाईस सेंटर बंगाली होटल चौक हीरापुर, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के सोनडोंगरी, डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के आरिफ इंटरप्राइजेस झगरहीन तालाब बडा अषोक नगर के समीप गुढियारी, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के महालक्ष्मी साल्युशन्स सांई मंदिर के समीप कोटा कालोनी , शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के सीएसईबी ऑफिस के समीप रिंगरोड नंबर 2 टाटीबंध, पंडित माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के शाॅप नंबर 1, झेरिया यादव समाज भवन महादेव घाट चौक कुर्मी चाट भंडार के समीप रायपुरा, संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के सरोना चौक ।
जोन क्रमांक 9 — कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 7 सड्डू , पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के आरूश डिजिटल सेवा शाॅप नंबर 2144 कचना हाईस्कूल के समीप, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 के उषा प्राइड के पीछे विधानसभा मार्ग मोवा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के निलांचल विहार कचना मार्ग रेल्वे क्रासिंग के समीप शंकरनगर , महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के सीएससी अवंति विहार विजय नगर चैक तेलीबांधा एवं शाॅप नंबर 3 एटीएम चैक अवंति विहार मुख्य मार्ग, शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के श्री कम्प्यूटर्स बजरंग चौक सूरज नगर एश्वर्या एम्पायर अमलीडीह ।
जोन क्रमांंक 10- गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49 के चंद्राकर बिल्डिंग गौरवपथ तेलीबांधा, वीरांगना रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 के महावीर नगर अमलीडीह, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के न्यू राजेन्द्र नगर, बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के निशा च्वाईस सेंटर राज इलेक्ट्रानिक के सामने देवपुरी धमतरी मार्ग रायपुर एवं सुविधा ऑनलाईन जोन 10 कार्यालय अमलीडीह, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के डीके च्वाईस सेंटर दावड़ा कालोनी टर्निंग नहर रोड भारत गैस गौडाउन लक्ष्मी नगर, ले. अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के 138 ईडब्ल्यूएस पुराना राजेन्द्र नगर जनता कालोनी रिंग रोड नंबर 1 के समीप, तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के पीछे रायपुर।