कानून व्यवस्था

RAIDS; बंगाल में फिर दिखा ED का एक्शन, ममता के मंत्री सुजीत बोस और विधायक तापस के घर रेड

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की फिर मुसीबत बढ़ती दिख रही है. नगर निगम भर्ती घोटाला मामले में ईडी का एक्शन दिखा है. ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस के घर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि कोलकाता में ममता बनर्जी के मंत्री के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. फिलहाल, ईडी की टीम घर के भीतर तलाशी कर रही है.

बताया जा रहा है कि नगर निगम भर्ती घोटाला मामले में ही टीएमसी विधायक तापस रॉय और सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है, जब बीते दिनों टीएमसी कार्यकर्ताओं ने युवा टीएमसी नेता शेख के संदेशखाली स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था.

ईडी ने अपने कर्मियों पर हमले के संबंध में नजात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि टीएमसी नेता के परिवार और राज्य पुलिस ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज की हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में पुलिस की कथित नाकामी को लेकर गुरुवार को उत्तर 24 परगना के नजात पुलिस थाने के निकट विरोध प्रदर्शन किया.

बंगाल में ईडी का एक्शन
1. नगर निगम में नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में यह छापेमारी हो रही है.
2. संदेशखाली की घटना के बाद बड़ी संख्या में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ गए हैं ईडी के अधिकारी.
3. ठीक एक हफ्ते के बाद ईडी की यह छापेमारी हो रही.
4. दमकल मंत्री सुजीत बोस के दो घरों पर छापेमारी चल रही है.
5. विधायक तापस रॉय के ठिकाने पर भी छापेमारी जारी है.
6. उत्तर दमदम नगर निगम के पूर्व चेयरमैन रह चुके सुबोध चक्रवर्ती के घर पर भी छापा.
7. संदेशखाली की घटना के बाद सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं. कोलकाता पुलिस भी पहुंची है.
8. पिछले शुक्रवार को हुई थी संदेशखाली की घटना.
9. इसके बाद ईडी के डायरेक्टर भी पहुंचे थे, जिन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
10. ईडी के डायरेक्टर की बैठक के बाद से राज्य में ईडी की कार्रवाई में तेज़ी नज़र आ रही है.

Related Articles

Back to top button