RAILWAY;रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य से 13 ट्रेनें रद्द
रायपुर, रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य दिनांक 21 जनवरी 2024 को 09.00 बजे से 22 जनवरी, 2024 को 06.00 बजे तक नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
(1) गाड़ी संख्या 08701 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।
(2) गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग रायपुर मेमो पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(3) गाड़ी संख्या 08703 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(4) गाड़ी संख्या 08704 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(5) गाड़ी संख्या 08707 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(6) गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(7) गाड़ी संख्या 08717 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(8) गाड़ी संख्या 08718 दुर्ग रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(9) गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(10) गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(11) गाड़ी संख्या 08725 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(12) गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी
(13) गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।
*गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां*
(1) दिनांक 21 जनवरी 2024 को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
(2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
(3) गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़ बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को दिनांक 21 जनवरी 2024 को डोंगरगढ़ के स्थान पर रायपुर से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी डोंगरगढ़ रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा ।*
रायपुर – 12 जनवरी 2024
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा हावड़ा से दिनाँक 13 जनवरी 2024 को एवं पुणे से दिनाँक 15 जनवरी 2024 को उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन – अयोध्या केंट व सलारपुर स्टेशनों के मध्य इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
दिनांक 18 जनवरी 2024 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग होकर नौतनवा जाएगी ।
दिनांक 20 जनवरी 2024 को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज मार्ग होकर दुर्ग आएगी ।