RAILWAY; पार्वतीपुरम एवं गुमड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य से दो ट्रेनें रद्द, 6 का रूट बदला
बिलासपुर, पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत पार्वतीपुरम एवं गुमड़ा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी कार्यहेतु दिनांक 03 से 05 मार्च, 2024 तक के मध्य नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
*रद्द होने वाली गाडियां*:-
1) दिनांक 29 फरवरी से 05 मार्च’ 2024 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसे. स्पे रद्द रहेगी।
2) दिनांक 29 फरवरी से 05 मार्च’ 2024 तक विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसे. स्पे रद्द रहेगी।
*विलंब से रवाना होने वाली गाडियां*:-
1. दिनांक 03 मार्च’ 2024 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 30 मिनिट विलंब से गंतव्य को रवाना होगी ।
*मार्ग परिवर्तित गाडियां*:-
1. दिनांक 29 फरवरी, 02, 03 एवं 05 मार्च, 2024 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुव्वाडा-विजवाड़ा-बल्हारशाह के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
2. दिनांक 29 फरवरी, 01, 02 एवं 04 मार्च, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह- विजवाड़ा- दुव्वाडा- रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
3. दिनांक 29 फरवरी, 01, 02 एवं 05 मार्च, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
4. दिनांक 29 फरवरी, 02, 03 एवं 04 मार्च 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
5. दिनांक 28 फरवरी, 2024 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
6. दिनांक 03 मार्च 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।