RAMLALA; 60 से अधिक गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को प्रसव कराने की इच्छुक
भोपाल, मध्यप्रदेश के इंदौर में कई गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रसव करवाना चाहती हैं। शहर के कई स्त्री रोग विशेषज्ञों को गर्भवती महिलाओं से ऐसे अनुरोध मिल रहे हैं। कई तो राम मंदिर के अभिषेक के ‘मुहूर्त’ के समय ही सी-सेक्शन के लिए जाने पर जोर दे रही हैं।
मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा एक समारोह में की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्यजन शामिल होंगे। सरकारी पीसी के प्रभारी डा. वीरेंद्र राजगीर ने बताया कि लगभग 60 गर्भवती महिलाओं ने अनुरोध किया है कि उनका प्रसव 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर किया जाए। इन महिलाओं की गर्भावस्था की शर्तें 22 जनवरी के आसपास समाप्त हो रही हैं।
प्रसव पर निर्णय मां और बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। गर्भवती महिला बबली ने कहा कि डाक्टरों ने मुझे 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की अस्थायी तारीख दी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि 22 जनवरी को प्रसव हो।