GOVT; मेडिकल कॉलेज रिश्वतखोरी प्रकरण में मेकाहारा के सह प्राध्यापक डॉ. कुंडू पर गिरेगी गाज
डा कुंडू खतरे में

0 चिकित्सा शिक्षा आयुक्त और संचालक से मांगी रिपोर्ट, संजय शुक्ला भी कार्यवाही के दायरे में
रायपुर, श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए निरीक्षण के दौरान हुई रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई के बाद अब राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. बहरहाल इस मामले में आंबेडकर अस्पताल में पदस्थ सह प्राध्यापक और रावतपुरा कॉलेज के निदेशक डॉ. अतिन कुंडू एवं रेरा के अध्यक्ष संजय शुक्ला की भूमिका भी घेरे में है.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस संबंध में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. यूएस पैकरा और पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर के डीन डॉ. विवेक चौधरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. मंत्री ने कॉलेज की कार्यप्रणाली की जांच के निर्देश भी दिए हैं. इस मामले में आंबेडकर अस्पताल में पदस्थ सह प्राध्यापक और रावतपुरा कॉलेज के निदेशक डॉ. अतिन कुंडू के खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. एनएमसी और सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मेडिकल कालेज डीन, डॉ. विवेक चौधरी, रायपुर ने बताया कि डॉ. अतिन कुंडू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. वे रावतपुरा कॉलेज से जुड़े हैं, इसकी पुष्टि हो चुकी है. उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीबीआईकी एफआईआर में संजय शुक्ला का नाम
सीबीआई ने इस पूरे मान्यता घोटाले में देशभर के आठ राज्यों के 36 लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष रविशंकर महाराज (रावतपुरा सरकार), डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, डॉ. अतिन कुंडू और संजय शुक्ला के नाम हैं. संजय शुक्ला रेरा के अध्यक्ष है। श्री रावतपुरा सरकार से उनके निकट संबंध बताए गए है। इस माम्ले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जो अभी सीबीआई रिमाण्ड पर है। सीबीआई पूछताछ से कई और खुलासे हो सकते है। श्री रावतपुरा सरकार आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना 2024 में शीर्ष स्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने, नवीन अनुसंधान को बढ़ावा देने और समुदाय को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।