RESULT; केवीएस TGT, PRT, हिंदी ट्रांसलेटर एवं लाइब्रेरियन भर्ती रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
नई दिल्ली, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीआरटी भर्ती 2023 के लिए फाइनल प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में भाग लिया था वे केवीएस क ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर फाइनल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट टीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेरियन, हिंदी ट्रांसलेटर सभी पदों के लिए एक साथ जारी किया गया है।
अभ्यर्थी फाइनल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट वेबसाइट के अलावा इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में दर्ज है उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
ऐसे चेक करें परिणाम
केवीएस पीआरटी फाइनल रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Announcements सेक्शन में जाना है। अब यहां आपको जिस भी पद की फाइनल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी है उस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। अब आप इस PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए विषयवार लिंक
- टीजीटी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट
- लाइब्रेरियन प्रोविजनल मेरिट लिस्ट
- हिंदी ट्रांसलेटर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट
- प्राइमरी टीचर (PRT) प्रोविजनल मेरिट लिस्ट ये जानकारी है प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में दर्ज अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। फाइनल लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटगरी एवं वेटेज दर्ज है। जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें दर्ज है वे इसमें सफल माने जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।