RMC; समस्याओं का अंबार-नगरीय चुनाव में कर न दे बंटाधार,शिविर में मिले २० हजार आवेदन,पहली बारिश में सडक उखड़ने लगे
रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में 10 अगस्त तक लगाए गए शिविरों में नागरिकों से करीब 19960 आवेदन मिले ! इनमें से 15780 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 4180 मांगों के निदान हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये। इससे निगम में लोगों की दिक्कतों का अंदाजा लगाया जा सकता है! जबकि दो -तीन महीने बाद यहाँ चुनाव होने वाले है! ऐसे में सत्ताधारी पार्टी को चुनाव में दिक्कत होने से इनकार नहीं किया जा सकता!
दावा किया जा रहा है कि शिविरों में पहुंचे नागरिको को आवेदन करने के मिनटो बाद तत्काल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड प्रदत्त किया जा रहा है। महिलाओं ने बडी संख्या में श्रमिक कार्ड बनवाये! अब तक इन शिविरों में 489 पात्र नागरिकों को नऐ राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र 2378 नागरिकों को बनाकर दिये गये। श्रम विभाग ने 438 पात्र श्रमवीरों को श्रमिक पंजीयन कार्ड, 343 नागरिकों को नए आधार कार्ड बनाकर दिये गये। शिविरों में 2054 नागरिकों को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तत्काल बनाकर प्रदत्त किये गये! 76 विद्युत पोलों में नई स्ट्रीट लाईटें तत्काल लगाई गयीं! 17 स्थानों पर नए नल कलेक्शन दिए गए! 26 पेंशन प्रकरणों को स्वीकृत किया गया!
प्रधानमंत्री आवास योजना के 52 आवेदनों को पात्रता के अनुसार स्वीकृति दी गयी! पीएम स्वनिधि के 72 आवेदन स्वीकृत किये गए और 52 आवेदन पत्रों में बैंक लींकेज किया गया! महतारी वन्दन योजना में 20 पात्र महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किये गए! स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में 3057 नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया!. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 72 भिन्न स्थानों पर नाली की सफाई और 55 अन्य विभिन्न स्थानों से कचरा उठवाया! छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर वितरण कंपनी ने 43 नागरिकों के आवेदन पत्रों का समाधान किया ।
राजधानी शहर में बारिश में उखड़े सड़कों का पेच मरम्मत
इधर नगर निगम लोक कर्म विभाग द्वारा राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगातार बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों में व्यवहारिक रूप से पेच मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है!. आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियंताओं को बारिश में खराब हुई सभी सड़कों में आवश्यकता के अनुसार सड़क पेच मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए हैँ! बारिश के पहले निगम के ७० वार्डो में सडक निर्माण में ७० करोड़ खर्च किये गए थे जो पहली बारिश भी झेल नही पाए!