जिला प्रशासन

RMC; राजधानी में जल संरक्षण करने बिल्डर अपने टाउनशीप में दो हजार रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनवाएंगें

रायपुर, नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा की सकारात्मक पहल पर क्रेडाई पदाधिकारी एवं उसके सभी सदस्य बिल्डर अपनी -अपनी टाउनशीप के क्षेत्र में न्यूनतम 50-50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने सहमत हो गये है। इसी सीजन में करीब 2000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बन जायेगी। इससे शहर में लगातार गिरते भूजल स्तर को बनाये रखकर उसमें वृद्धि करने में सहायता मिल सकेगी एवं शहर में होने वाले जलसंकट का निदान हो सकेगा।

यह पहला अवसर है जब सभी क्रेडाई पदाधिकारी एवं उसके सदस्य बिल्डर शहर में गहराते जल संकट का निदान करने आगे आकर सहमत हुए है। इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से छोटे सेक्टर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने से 2 लाख लीटर तक वर्षा जल संरक्षण सहजता से हो सकता है। क्रेडाई पदाधिकारियों की बैठक में निगम अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, नगर निवेशक निशीकांत वर्मा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, सहायक अभियंता नितीश झा, सहित निगम के संबंधित अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में क्रेडाई पदाधिकारियों की बैठक में शहर में लगातार गिरते भूजल स्तर पर गहन चिंता व्यक्त की एवं राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आगे आकर सहभागी बनने का सुझाव दिया। बैठक में चर्चा के दौरान सभी बिल्डर्स एवं क्रेडाई पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी टाउनशीप में तत्काल 50-50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से बनवाने सहमति व्यक्त की ।

बैठक में सहमति बनी कि बिल्डर्स एवं क्रेडाई पदाधिकारी इसी बारिश में नगर निगम क्षेत्र में सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी एवं अन्य ऐसे स्थानों पर पहले इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट हाईड्रोलाॅजिस्ट के माध्यम से लगवायेंगे, जहां भूजल स्तर में निरंतर गिरावट आ रही है। इससे उन क्षेत्रों में भूजल स्तर में वृद्धि करने में शीघ्र सहायता प्राप्त हो सकेगी।

क्रेडाई पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे ऐसे बिल्डर्स, जो क्रेडाई के सदस्य नहीं है, उन्हें भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट अपनी -अपनी टाउनशीप में अधिक से अधिक संख्या में बनाने चर्चा कर सहमत करेंगे एवं अभियान से उन्हें नगर हित में जोडेंगे। रायपुर शहर में शीघ्र 2000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी की नवीन पद्धति से बनवायी जायेगी। इस संबंध में आयुक्त के निर्देश पर हाईड्रोलाॅजिस्ट डाॅ. के. पाणीग्रही ने क्रेडाई पदाधिकारियों को इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी की नवीन पद्धति की जानकारी दी । 

 बैठक में क्रेडाई के अध्यक्ष संजय रहेजा, पदाधिकारी पंकज लाहोटी, मृणाल गोलछा, रहेजा ग्रुप, वालफोर्ट ग्रुप, वीसीआर ग्रुप के रवि फतनानी एवं विजय नत्थानी, सृष्टि ग्रुप के सप्तेन्द्र अग्रवाल, ऐश्वर्य ग्रुप के श्री नीले ,सन एण्ड सन ग्रुप के अक्षय, अविनाश बिल्डरग्रुप के श्री बघेल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button