SANDMAFIA;रेत माफियाओं के हौसले बुलंद,अवैध खनन रोकने पर ग्रामीणों को पीटा,पांच सरपंच -सचिव को नोटिस
रायपुर, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में खुलेआम रेत खदानों में खनन माफियाओं का आतंक जारी है। खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो अब इस किसी भी हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला राजिम से सामने आया है, जहां खनन माफिया के गुर्गों और ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, यह पूरा मामला मामला राजिम के हथखोज रेत घाट का है। अवैध रेत खनन को लेकर यहां बीते कुछ दिनों से लगातर विवाद हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को जब अवैध रेत परिवहन कर रही हाइवा को ग्रामीणों ने रोका तो माफिया के गुर्गों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो रेत माफिया के गुर्गों की ग्रामीणों के साथ हाथापाई हो गई। इस बीच रेत माफिया के कर्मचारियों ले ग्रामीणों की पिटाई कर दी।ग्रामीण इस मामले की शिकायत कलेक्टर व मुख्यमंत्री से करने की तैयारी में हैं।
इधर, एक मई को हथखोज सहित 5 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव को अवैध खनन को लेकर नोटिस जारी हुआ था। रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। राजिम क्षेत्र के पांच गांवों के सरपंच एवं तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम राजिम अर्पिता पाठक ने ग्राम पंचायत चौबेबांधा, रावड़, सिंधौरी एवं हथखोज के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिवों को गांवों में हो रहे अवैध उत्खनन के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।