मनोरंजन

FASHION; छोटी- सी शॉर्ट्स पहन बच्ची बन गईं 44 साल की श्वेता तिवारी, ग्लैमर देख फैंस बोले- 25 साल की लड़की

ग्लैमर

श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता। हसीना ने टीवी की संस्कारी बहू ‘प्ररेणा’ बनकर लोगों का दिल जीता और आज इतने सालों बाद भी फैंस को दीवाना बना जाती हैं। आए दिन एक्ट्रेस के नए- नए लुक्स सामने आते हैं, जिनमें उनका फैशन सेंस कमाल का लगता है। वह चाहे एकदम देसी रूप अपना ले या फिर वेस्टर्न कपड़े पहनकर आ जाए, हर बार श्वेता अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहती हैं। और, अब जब से वह मॉरीशस में वेकेशन पर गईं, उनकी आए दिन किलर तस्वीरें देखने को मिलती हैं।

वैसे तो श्वेता वापस मुंबई लौट चुकी हैं, लेकिन उनका अपनी फोटोज शेयर करने का सिलसिला जारी है। अब उन्होंने बीच के किनारे छोटी- सी शॉर्ट्स पहनकर फोटोशूट कराया। जहां उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वह 44 साल की हैं। फिटनेस और अदाओं के मामले में वह किसी 25 साल की लड़की जितने ही यंग लगीं, इसलिए तो वह अपनी 24 साल की बेटी पलक तिवारी को भी स्टाइल में पीछे छोड़ जाती हैं। यही नहीं लहरों के बीच बच्चों की तरह मस्ती करने वाला उनका अंदाज और अदाएं फैंस को फिदा कर गईं।

गजब है श्वेता का अंदाज

गजब है श्वेता का अंदाज

अक्सर ही अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छा जाने वाली श्वेता ने बीच के किनारे लहरों के साथ मस्ती करते हुए अपनी फोटोज शेयर की। जहां उन्हें देखकर लगा कि जैसे वह खुद ही बच्ची बन गई हो। हंसता- मुस्कुराता चेहरे और उनका ब्रालेट- शॉर्ट्स में स्टाइल गजब है। जिसे देख हर कोई उन पर लट्टू हो गया और कुछ ही देर में उनकी फोटोज पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया।

पहनी हाई वेस्ट डेनिम शॉर्ट्स

वैसे तो इस ट्रिप के दौरान श्वेता के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स देखने को मिले हैं। कभी श्वेता बिकनी में कगर ढा गई, तो कभी स्कर्ट- टॉप में, लेकिन उनका ये डेनिम शॉर्ट्स और ब्रालेट वाला अंदाज भी शानदार है। जहां उनकी ब्लू शॉर्ट्स का हाई वेस्ट होने लुक की ब्यूटी को एन्हांस कर गया और हल्क- सा बदलाव ही उनके लुक को स्टनिंग बना गया।

वहीं, इसके साथ ही वाइट कलर की मल्टीकलर प्रिंटेड ब्रालेट भी कमाल की लगी। जिस पर रेड, येलो, ब्लू, पर्पल और पिंक शेड्स से डिजाइन बनाया है, तो डीप हॉल्टर नेकलाइन दी। जिसे पहन न सिर्फ हसीना का मिडरिफ एरिया, बल्कि शॉर्ट्स में उनके टोन्ड लेग्स भी ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट हुए।

मिनिमल जूलरी लगी परफेक्ट

मिनिमल जूलरी लगी परफेक्ट

जब  श्वेता का स्टाइल ही इतना कातिलाना है, तो उन्हें इसके साथ एक्स्ट्रा एक्सेसरीज पेयर करने की जरूर नहीं पड़ी। मिनिमल जूलरी पीस ही लुक को स्टनिंग बनाने का काम कर गए। जहां काला चश्मा, गोल्डन ईयररिंग्स और काले धागे के साथ हाथ में पहना ब्रसलेट परफेक्ट लगा। यही नहीं न्यूड नेचुरल मेकअप के साथ खुले काले लहराते बाल भी श्वेता के लुक को 1 नंबर दिखा गए।

श्वेता के फोटोज शेयर करने के बाद से ही फैंस भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। किसी ने उनकी खूबसूरती का बखान कर दिया, तो तो कोई उन्हें अच्छी मां और एक्ट्रेस बता रहा है। वहीं, एक ने लिखा, ‘मेरा पहला प्यार’, तो दूसरा ने उनकी उम्र ही घटा दी और लिखा, ’25 साल की लड़की’। इसकी तरह एक उनकी क्यूटनेस पर टैक्स लगने की ही बात कह बैठा।

Related Articles

Back to top button