Life Style

UPSC; ‘यह तो कलेक्टर बनेगी’, दादा ने दिखाया सपना, बन गईं सबसे कम उम्र की आईएएस अफसर

चयन

नई दिल्ली, 21 साल की उम्र में जहां कई युवा करियर प्लान को लेकर सही फैसला नहीं कर पाते हैं, वहीं आस्था सिंह ने इतनी कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. आस्था सिंह ने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है. इस रैंक के हिसाब से उन्हें आईएएस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी. इन दिनों देश की सबसे कम उम्र की आईएएस अफसर चर्चा में हैं.

हमारे सामने कम उम्र के आईएएस अफसरों के कई उदाहरण हैं, किसी ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की तो किसी ने 23 की उम्र में यह मुकाम हासिल किया. लेकिन पंजाब की बेटी आस्था सिंह ने सिर्फ 21 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है. आस्था सिंह ने बिना कोचिंग के अपने पहले प्रयास यूपीएससी की परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है. जानिए आस्था सिंह कौन हैं और इन्होंने कहां से पढ़ाई की है.

पंजाब, भोपाल, दिल्ली से खास नाता
आस्था सिंह पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मध्य प्रदेश के भोपाल और पंचकुला से की है. इसके बाद देश की टॉप यूनिवर्सिटी यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2023 में इकोनॉमिक्स की डिग्री ली. फिर साल 2024 में उन्होंने एचपीएससी एचसीएस परीक्षा (HPSC HCS) में 31वीं रैंक हासिल की. इन दिनों वह हरियाणा सरकार में असिस्टेंट एक्साइज और टैक्सेशन ऑफिसर के तौर पर ट्रेनिंग ले रही हैं.

अफसर बनकर पूरा किया दादा का सपना
आस्था सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. आस्था की जड़ें उत्तर प्रदेश के जौनपुर से जुड़ी हुई हैं. उनके दादा हमेशा कहते थे- यह कलेक्टर बनेगी. आस्था कहती हैं कि कहीं न कहीं तबसे ही सीएसई का सपना दिमाग में फिट हो गया था. 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होते ही उन्होंने अफसर बनने का फैसला कर लिया था. इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में बीए करने का निर्णय लिया क्योंकि वह CSE के ऑप्शनल में यही विषय लेना चाहती थीं. हालांकि उनकी पूरी कॉलेज लाइफ कोरोना काल में ही निकल गई.

कोचिंग के बिना की तैयारी
यूपीएससी सीएसई की तैयारी के लिए आस्था सिंह जीरकपुर शिफ्ट हो गई थीं. यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट देने के लिए उनके पास 1 साल से भी कम वक्त बचा था. ऐसे में फाउंडेशन कोर्स जॉइन करने का कोई मतलब नहीं था. उन्हें खुद पर भरोसा था कि सही सोर्स के दम पर वह खुद से ही यूपीएससी सिलेबस पूरा कर सकती हैं.. और यहीं से यूपीएससी का उनका सफर शुरू हो गया था. कॉमर्स बैकग्राउंड से होने की वजह से उन्होंने कभी कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं दी थी लेकिन फिर भी उन्हें खुद पर यकीन था.

हरियाणा की सिविल सर्विस परीक्षा से किया डेब्यू
आस्था सिंह इस फॉर्मेट की परीक्षा के लिए सीएसई प्रीलिम्स को डेब्यू बनाकर नहीं रखना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने बिना सोचे-समझे हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा का फॉर्म भर दिया. HPSC HCS प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू को क्लियर करके उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया. सीएसई 2024 प्रीलिम्स रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी हुए थे. इसके बाद उन्होंने मेंस की पढ़ाई शुरू की थी. HPSC HCS फाउंडेशनल कोर्स के साथ वह 6-7 घंटे यूपीएससी मेंस की पढ़ाई कर पाती थीं.

Related Articles

Back to top button