Games

CRICKET; गब्बर के घर फिर बजेगी शहनाई!,शिखर धवन इस आयरिश मॉडल संग लेंगे सात फेरे

नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन एक बार फिर अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए यह साफ हो गया है कि धवन अपनी गर्लफ्रेंड और आयरिश मॉडल सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. धवन के घर दूसरी बार शहनाई बजने वाली है और इस खबर ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.

फरवरी में सजेगी शादी की महफिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंधेंगे. इस शादी के सभी कार्यक्रम दिल्ली-NCR में ही आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही समारोह में क्रिकेट से लेकर फिल्म जगत के कई बड़े चेहरों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

धवन और सोफी की लव स्टोरी

धवन और सोफी के रिश्ते की चर्चा पिछले कई महीनों से इंटरनेट पर ‘हॉट टॉपिक’ बनी हुई थी. दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी. शुरुआत में वे अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. सबसे पहले अफवाहें तब शुरू हुईं जब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सोफी शाइन को स्टैंड्स में धवन के साथ देखा गया. उस वक्त लोग उन्हें ‘मिस्ट्री वुमन’ कह रहे थे. आईपीएल 2024 के दौरान भी सोफी को कई बार धवन को सपोर्ट करते देखा गया, जिससे उनके रिश्ते पर मुहर लगने लगी.

कौन हैं सोफी शाइन?

सोफी शाइन सिर्फ एक मॉडल नहीं हैं, बल्कि उनका प्रोफेशनल बैकग्राउंड भी काफी प्रभावशाली है. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री ली है. फिलहाल वह अबू धाबी (UAE) में नॉर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रही हैं. सोफी के इंस्टाग्राम पर करीब 341,000 फॉलोअर्स हैं और वह कुछ समय से शिखर के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button