कानून व्यवस्था
SMUGGLING; एयरपोर्ट में पैसेंजर से भारी मात्रा में सोना बरामद, जांच में जुटी आयकर और पुलिस की टीम
रायपुर, राजधानी के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयरपोर्ट में एक यात्री से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। सीआईएसएफ के जवान ने पैसेंजर को हिरासत में ले लिए है और उनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट से पैसेंजर लखनऊ से रायपुर पहुंचा। चेकिंग के दौरान पैसेंजर के पास से 2 किलो सोना बरामद किया है। पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ से अधिक है। सीआईएसएफ की टीम ने पैसेंजर को हिरासत में ले लिया है। मामले की सूचना पर आईटी की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है.
बता दें कि रायपुर के माना एयरपोर्ट में लखनऊ से इंडिगो के नियमित विमान से रायपुर पहुंचे पैसेंजर के बैग से सोना मिला है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।