कानून व्यवस्था

CRIME; टोकन नहीं कटने पर किसान ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती, प्रशासन सकते में

रायगढ़. खरसिया विकासखंड के ग्राम बकेली में एक किसान अपना टोकन कटवाने के लिए बीते करीब 15 दिनों से भटक रहा था. इसके बाद भी जब उसका टोकन नहीं कटा तो अत्यधिक परेशान होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने को प्रयास करते हुए जहर सेवन कर लिया. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जहां फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फिलहाल किसान की हालत सामान्य है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बकेली निवासी कृष्णा कुमार गबेल की दो बड़ी बहनें हैं, जिनके नाम पर करीब 1 एकड़ खेत हैं. जिसमें वह कई वर्षों से खेती किसानी कर रहा है. चूंकि उक्त जमीन का आधिकारिक पंजीयन उसकी बहन के नाम पर है, ऐसे में धान खरीदी से संबंधित सभी प्रक्रियाओं के लिए उसके आधार सहित मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होती है. ऐसे में उसने अपनी बड़ी बहन के बेटे का मोबाइल नंबर दर्ज कराया था. जिसमें टोकन के लिए ओटीपी आना था.

पिछले करीब 15 दिनों से कृष्ण कुमार गबेल टोकन कटाने के लिए कोशिश कर रहा था. वह आनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीकों से टोकन कटाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लगातार कोशिश करने के बाद भी जब टोकन नहीं कट सका तो वह काफी परेशान हो गया और इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर पर था तो इसी मानसिक परेशानी से घिर कर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जैसे ही इस बात की जानकारी उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.

एसडीएम व तहसीलदार ने किया जायजा 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए कहा. वहीं दूसरी ओर इस मामले की जांच करने तथा समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा अधिकारियों ने किसान को दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश भी दी. बताया जा रहा है कि प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

खरसिया विधायक पहुंचे अस्पताल

किसान का टोकन नहीं कटने और इससे परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और उसका हाल चाल जाना साथ ही चिकित्सकों को भी बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया. बताया जा रहा है कि विधायक श्री पटेल ने एसडीएम खरसिया को इस मामले में विशेष तौर पर ध्यान देते हुए व्यवहारिक परेशानियों को दूर करते हुए किसान को टोकन काटे जाने के लिए निर्देशित किया.

PCC चीफ बैज ने कहा- धान-खरीदी को लेकर सरकार की नियत साफ नहीं

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक किसान ने धान बिक्री के लिए टोकन न मिलने पर जहर खा कर आत्महत्याका प्रयास किया .इस मामले में दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती. प्रदेश में धान की खरीदी नहीं हो रही है, इसलिए किसान आत्महत्या कर रहे हैं. गोदामों में धान जाम हो चुके हैं, धान-खरीदी को लेकर सरकार की नियत साफ नहीं है. सरकार किसानों को नियम कानूनों में फंसा रही है और अपना पैसा बचाना चाहती है.

Related Articles

Back to top button