COURT;टैक्सी ड्रायवर हत्याकांड में कोर्ट ने दो दोस्तों को सुनाई उम्रकैद की सजा, आंगन में गाड़ा था शव

रायपुर, अभनपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोला स्थित पुराना जैतखाम के पास 14 अप्रैल 2023 को रायपुर के ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में रायपुर के अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश ने दो दोस्तों को आजीवन कारावास और 700-700 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. अभनपुर निवासी इन दोनों दोस्तों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया था.
इस मामले में 30 अगस्त, शनिवार को न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर की कोर्ट में सुनवाई पूर्ण हुई. अतिरिक्त लोक अभियोजक विजय यादव ने कोर्ट को बताया कि तपन बांधे उर्फ धन्नू और राकेश कुर्रे उर्फ हसन पेशे से लुटेरे हैं. दोनों आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से रायपुर स्थित पुरानी बस्ती निवासी सुनील कुमार वर्मा की हत्या कर दी. आरोपी तपन ने शव को अपने घर के आंगन में गाड़ दिया था और ड्राइवर के पास में रखी नगदी और कार लेकर फरार हो गए.
अभनपुर पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, पीएम रिपोर्ट और आरोपियों के बयान कोर्ट में पेश किये. अभियोजक द्वारा कोर्ट से निवेदन किया गया कि अभियुक्तों ने गंभीर अपराध किया है. जिन्होंने साथ मिलकर ड्राइवर की हत्या की है. आरोपियों को अधिकतम दंड से दंडित किया जाए. वहीं बचाव पक्ष की ओर से निवेदन किया गया कि दोनों के आदतन अपराधी होने या पूर्व दोषसिद्ध के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं हैं. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद साक्ष्य और सबूतों के आधार पर अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 700-700 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई. अर्थदंड की अदायगी नहीं किये जाने पर 9-9 माह की अतिरिक्त सजा का प्रावधान है.
ऐसे की थी हत्या
लूट के इरादे से दोनों दोस्त अभनपुर से रायपुर पहुंचे थे. योजना के तहत कार बुक कर अभनपुर की ओर निकल गए. चालक सुनील कुमार वर्मा ने कार बुक होने पर अभनपुर जाने की जानकारी घर पर दी थी. जब वह 14 अप्रैल 2023 को रात 12 बजे तक घर नहीं लौटा और मोबाइल फोन से संपर्क नहीं हुआ तो परिवार को शक हुआ. रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों ने बताया कि सुनील को फोन कर गांव खोला जाने के लिए कार बुक की. भाठागांव में पेट्रोल भरवाने के बाद गंगरेल बांध की बड़ी नहर पहुंच गए. वहीं तपन बांधे ने सुनील वर्मा के गले में रस्सी का फंदा लगा कर कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. शव को ठिकाना लगाने के लिए तपन ने घर के आंगन में गाड़ दिया. इस मामले का खुलासा रायपुर-अभनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया.