MURDER;दो साल बाद मंत्री नब दास हत्याकांड की जांच शुरु, परिवार का बयान दर्ज करने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम…
मर्डर

भुवनेश्वर, ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब दास की हत्या के दो साल बाद, क्राइम ब्रांच ने हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की सक्रियता से जांच शुरू की. कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आज विधानसभा में इसकी जानकारी दी.सदन में नब दास हत्याकांड पर चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है. हरिचंदन ने कहा, “जिस तरह से जांच होनी चाहिए थी और न्याय मिलना चाहिए था, वह नहीं हुआ, जिससे परिवार के सदस्यों में असंतोष है.”

अनुरोध के बाद, हत्या मामले की जांच आज से सक्रिय रूप से शुरू हुई. जांच के तहत, क्राइम ब्रांच की एक टीम नब दास के घर पहुंची और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए. क्राइम ब्रांच की टीम ने कथित तौर पर मामले के संबंध में नब दास की बेटी दीपाली दास, जो झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक रह चुकी हैं, और उनके बेटे बिशाल कुमार दास के बयान दर्ज किए.
हाल ही में, मारे गए नब दास की पत्नी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. बीजद नेता नब किशोर दास की 29 जनवरी 2023 को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. ब्रजराजनगर में उनकी होने वाली एक बैठक के दौरान, यातायात नियंत्रण के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी गोपाल दास ने कथित तौर पर उस समय उन पर गोली चला दी, जब वे अपनी कार से उतर रहे थे. आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस ने क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इस सनसनीखेज हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.