ELEPHANT;महावीरगंज में हाथी मृत मिलने से मचा हड़कंप, दिनभर घूम रहा था हाथी

अंबिकापुर, सरगुजा के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में रविवार रात लगभग 9 बजे बस्ती के समीप एक नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

सूचना पर देर रात ही डीएफओ आलोक वाजपेयी, रेंजर निखिल सक्सेना तथा एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुँचे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहाँ एकत्रित हो गए। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने मृत हाथी के चारों ओर घेराव करवा दिया है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत हाथी वाड्रफनगर रजखेता से होते हुए रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया था। इसके बाद से ही विभागीय टीम उसकी निगरानी कर रही थी। दिनभर वह बसकटिया जंगल और आसपास के क्षेत्रों में देखा गया था। रात 9 बजे के करीब उसकी अचानक मौत हो गई। हाथी की मौत महावीरगंज निवासी रामबरन कोडाकू (पुत्र स्व. जोखन कोडाकू) के घर के सामने हुई।रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आ पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाथी के वन परिक्षेत्र में प्रवेश करते ही विभाग की टीम उसकी निगरानी में जुटी थी।