CRICKET; भारी दबाव में थे रोहित शर्मा, इज्जत बचाने के लिए लिया संन्यास, अचानक रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी
रोहित

0 नया टेस्ट कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से कोई एक होंगे
नई दिल्ली, आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदाजा चार महीने पहले ही लगाया जा चुका था. सात मई की रात रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हिटमैन अब कभी सफेद कपड़ों में भारत के लिए नहीं खेलेंगे. कुछ लोगों के लिए ये फैसला हैरानी भरा हो सकता है, लेकिन जो क्रिकेट को करीब से फॉलो करते हैं, उन्हें इसमें कुछ भी अचानक नहीं लगा होगा.
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां टीम इंडिया मेजबानों से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो दो हाथ करेगी. इस अहम सीरीज से पहले रोहित का संन्यास का ऐलान करना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. हिटमैन ने टेस्ट से रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
रोहित शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए गए फोटो पर लिखा सभी को हेलो. मैं ये शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. मैं वनडे में खेलता रहूंगा.’
सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा को इस बात का आभास हो चुका था कि उनके दिन अब लद चुके हैं. वह टीम मैनेजमेंट का भरोसा खो चुके हैं. सिलेक्टर्स उनसे परे देखना शुरू कर चुके हैं. रोहित को बता दिया गया था कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में संन्यास लेने के अलावा उनके सामने कोई दूसरा विकल्प ही नहीं था.
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से बीते दिनों रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल पूछा गया था. पूछा गया था कि क्या उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिलेक्ट किया जाएगा. टीम के कप्तान के लिए ऐसे सवाल पर बोर्ड के सचिव को एकटूक कहना था कि उनका नाम तो स्क्वॉड में सबसे ऊपर होगा. मगर सैकिया ने जवाब दिया कि इसका फैसला सिलेक्टर्स करेंगे. सैकिया के जवाब से ही साफ हो चुका था कि ‘ऑल इज नॉट वैल’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म के लिए बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे. रोहित ने 2024-25 सीजन के दौरान आठ मैच में सिर्फ 164 रन बनाए थे. पांचवें और आखिरी टेस्ट से तो खुद को ड्रॉप भी कर लिया था. यहां तक कहा गया कि वह संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन तब उन्होंने खुद सामने आकर इसे अफवाह करार दिया था. मगर इस बार खुद ही अचानक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने जूते टांग दिए. इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा. जिसके संभावित उम्मीदवार केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं.

भारत का इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – द किआ ओवल, लंदन
रोहित का टेस्ट करियर
38 वर्षीय रोहित शर्मा अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे. जिन्होंने 67 टेस्ट में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारत की कप्तानी की और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में पिछली दो सीरीज़ को बचाया.
रोहित ने टेस्ट में ओपनर के तौर पर बनाए 9 शतक
टेस्ट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 66 पारियों में 9 शतक जड़े हैं. उन्होंने इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए हैं जबकि 42.81 की औसत से 2697 रन बनाए हैं. रोहित ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा जबकि साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट को छोड़ा. रोहित वनडे में खेलना जारी रखेंगे और 2027 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.