Games

CRICKET; कौन हैं अमन यादव? असम के अंडर-16 कप्तान ने मुंबई के खिलाफ जड़ दिए ताबड़तोड़ 166 रन, आंकड़ों ने किया हैरान!

नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट को एक और ‘कोहिनूर’ मिल गया है. असम के युवा क्रिकेटर अमन यादव ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2025-26 में अपनी बल्लेबाजी से वह कारनामा कर दिखाया है, जो अच्छे-अच्छे अनुभवी खिलाड़ी भी नहीं कर पाते. अमन ने न केवल रनों का अंबार लगाया है, बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग से “भारतीय क्रिकेट का भविष्य” होने का खिताब भी हासिल कर लिया है.

एक तरफ देश में हर कोई वैभव सुर्सवंशी के टेलेंट की तारीफ कर रहा है. वहीं, विजय मर्चेंट ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित रेड-बॉल टूर्नामेंट में अमन यादव ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. इस टूर्नामेंट में देश की 30 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस कठिन प्रतियोगिता में अमन यादव का दबदबा रहा है. उन्होंने अब तक खेली 8 पारियों में 749 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक शामिल हैं और वे टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

कौन हैं अमन यादव?

अमन यादव असम की अंडर-16 टीम के कप्तान हैं. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं. हाल ही में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने उनकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें राज्य की अंडर-16 टीम की कमान सौंपी थी. अमन टीम की कमान संभालने के साथ-साथ अपने बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने अब अलग लेवल की कंसिस्टेंसी दिखाई है और अपने आप को एक भरोमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है.

रियान पराग ने की तारिफ

अमन यादव के इस शानदार प्रदर्शन ने असम के ही युवा खिलाड़ी रियान पराग को बेहद प्रभावित किया है. पराग ने अमन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने अमन की सभी पारियों का स्कोर दिखाया और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भाविष्य बताया.

Related Articles

Back to top button