BJP;भाजपा प्रशिक्षण शिविर में बोले विनोद तावड़े- सोशल मीडिया को बनाए हथियार,आक्रमकता से दें जवाब
तावडे

अंबिकापुर, सरगुजा के मैनपाट में चल रहे भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के पांचवें सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल प्लेटफॉर्म और मीडिया मीडिया प्रबंधन पर सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया. तावड़े ने इस दौरान सांसदों और विधायकों से सोशल प्लेटफॉर्म पर उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि तकनीक का यह युग सोशल मीडिया का युग है. आप सबको सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए.

विनोद तावड़े ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपका आक्रामक रूप भी दिखना चाहिए. अगर विपक्षी सदस्य किसी तरह का कोई पोस्ट कर रहे हैं तो इसका करारा जवाब सोशल प्लेटफार्म भी आप लोगों की तरफ से किया जाना चाहिए. इस दौरान यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी तस्वीर, वीडियो ही पोस्ट या शेयर नहीं करना है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है. सामाजिक और सकारात्मक पोस्ट पर भी ठीक-ठाक मौजूदगी आप लोगों की होनी चाहिए. रील का भी प्रयोग आप लोगों को अधिक से अधिक करना चाहिए, जिसमें सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं और विकास को दिखाया जा सके.
पत्रकार और मीडिया प्रबंधन की कार्यशैली सकारात्मक हो
मीडिया के बदलते दौर में नए आयाम और संसाधनों के साथ ही तकनीक की भी जानकारी बेहतर ढंग से होनी चाहिए. समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर भी आपकी उपस्थिति बेहतर से बेहतर हो सके इस पर आपको सतत प्रयास करते रहना होगा. पत्रकारों के साथ आपका व्यवहार बेहतर रहे और मीडिया प्रबंधन को लेकर भी आपकी अपनी कार्यशैली सकारात्मक रहनी चाहिए. आपकी आवाज को जनता की आवाज बनाने का काम मीडिया करती है इसलिए मीडिया प्रबंधन का भी ज्ञान आपको रहना चाहिए.