रेलवे

नईदिल्ली, आने वाली 19 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Kashir Vande Bharat Express Inauguration) को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के आगमन और ट्रेन संचालन से जुड़ी तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है। 19 अप्रैल देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा।
इस दिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल मार्ग जुड़ जाएगा और और यात्री बिना किसी परेशानी के देश के किसी भी कोने में ट्रेन द्वारा जा सकेंगे। दशकों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ठ इंजीनियरिंग का उदाहरण पेश करते हुए रेलवे ने यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना को पूरा किया है।
हालांकि, ट्रेन टू कश्मीर के बीच यात्रियों को एक असुविधा का सामना भी करना पड़ेगा और वह है- दिल्ली से कश्मीर के बीच डायरेक्ट ट्रेन न होना। दरअसल, कश्मीर जाने वाले यात्रियों को कटड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रांसशिपमेंट किया जाएगा।
यात्रियों को बदलनी पड़ेगी ट्रेन
दरअसल, कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को चेकिंग के लिए चेकप्वाइंट पर रोका जाता है। यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस उनके सामान की स्कैनिंग करती है। जिसके बाद पर्यटकों को श्रीनगर जाने की अनुमति दी जाती है। इन्हीं सुरक्षा कारणों को देखते हुए ट्रेन द्वारा कश्मीर जाने वाले यात्रियों की गहनता से जांच की जाएगी। जिसके बाद उन्हें श्रीनगर जाने वाली दूसरी ट्रेन (Srinagar Vande Bharat Express) में बिठाया जाएगा।
क्या होगा श्रीनगर जाने का प्रोसीजर?
ट्रेन से दिल्ली से कश्मीर का सफर करने वाले यात्री सीधे कश्मीर नहीं पहुंचेंगे बल्कि उन्हें श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा (Katra Railway Station) पर उतरना पड़ेगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक सवारी की गहनता से जांच होगी।
प्लेटफार्म नंबर एक को कश्मीर जाने वाली ट्रेन के लिए समर्पित किया गया है। ट्रेन के भीतर सवारियों के साथ सुरक्षा के सभी तरह के इंतजाम होंगे। ट्रेन के अंदर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे।
- सभी यात्रियों की गहनता से जांच होगी।
- कटड़ा स्टेशन पर लाउंज बनाए गए हैं।
- यहां यात्रियों के आईडी और सामान की स्कैनिंग होगी।
- देखरेख के लिए अत्याधुनिक एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- इस प्रक्रिया में काफी समय लगेगा। कश्मीर तक ट्रेन के स्टेशन दिल्ली से कटड़ा रेलवे स्टेशन (Delhi to Kashmir Vande Bharat Express) तक मौजूदा समय में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाता है। जिसके स्टेशन- दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा होते हैं। वहीं, कटड़ा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत के स्टेशन कुछ इस प्रकार रहेंगे।
- कटड़ा
- रियासी
- संगलदान
- बनिहाल
- काजीगुंड (Qazigund)
- अनंतनाग (Anantnag)
- श्रीनगर (Srinagar).