केंद्र सरकार

EPFO;ईपीएस पेंशनधारकों के लिए शुरू की डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा

रायपुर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन—ईपीएफओ) ने कर्मचारी पेंशन योजना (एम्प्लॉइज पेंशन स्कीम—ईपीएस) के पेंशनधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के सहयोग से डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र—डीएलसी) जनरेशन की सुविधा प्रारंभ की है। यह सुविधा 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी हुई हैं।

इस नई व्यवस्था के तहत अब पेंशनधारकों को अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक, डाकघर अथवा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डाक सेवक अथवा पोस्टमैन स्वयं पेंशनधारक के निवास पर जाकर आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी अथवा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करेगा।

छत्तीसगढ़ अंचल के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I जयवदन इंगले ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और इसके लिए पेंशनधारकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से पेंशन भुगतान में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आएगा और यह विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांग एवं असहाय पेंशनधारकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का कस्टमर केयर नंबर 033-22029000

डोरस्टेप सेवा का लाभ लेने के लिए पेंशनधारक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अनुरोध दर्ज करा सकते हैं। अनुरोध प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्र का डाक सेवक अथवा पोस्टमैन पेंशनधारक के निवास पर जाकर विवरणों का सत्यापन करेगा और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का कस्टमर केयर नंबर 033-22029000 है।

सेवा के लिए किसी को भी कोई राशि न दी जाए

ईपीएफओ ने पेंशनधारकों को सतर्क करते हुए स्पष्ट किया है कि इस सेवा के लिए किसी को भी कोई राशि न दी जाए। भविष्य में डाक सेवक अथवा पोस्टमैन पेंशनधारकों को स्वयं फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा। किसी भी शिकायत की स्थिति में पेंशनधारक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शिकायत निवारण प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं। जयवदन इंगले ने सभी ईपीएस पेंशनधारकों से अपील की कि वे अपना वार्षिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहयोग से प्रारंभ की गई इस डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं।

Related Articles

Back to top button