EXAM;बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा 22 मई को, मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं
बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री. बीएड एवं प्री. डीएलएड में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 22 मई गुरूवार को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, इसी प्रकार द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 4.15 बजे तक आयोजित की जायेगी। 33 जिला मुख्यालयों में परीक्षा होगी। परीक्षा में बडी संख्या में छात्र -छात्राएं शामिल होगे।
सीजी व्यापम अधिसूचित सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करेगा। प्रवेश परीक्षा
22 मई 2025 को पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा अधिसूचित परीक्षा केंद्र के अनुसार आयोजित की जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थी सीजी प्री डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 14 मई 2025 से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री डीएलएड एवं बीएड प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 (गुरुवार) को पूरे प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सुबह आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 14 मई 2025 से अपने प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसे प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर अपना 15 कैरेक्टर का रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में केवल निम्नलिखित वस्तुएं ही लानी चाहिए-
- प्रवेश पत्र
- काला या नीला बॉल पॉइंट पेन
- मूल फोटो पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड आदि।
मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
टिप्पणी:-
- परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्स, थैली, स्कार्फ आदि लाना सख्त वर्जित है।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा, ताकि अभ्यर्थी का मूल पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापन किया जा सके।