TRAIN ACCIDENT; स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त, इस दुर्घटना में 294 लोगों की हुई थी मौत
भुवनेश्वर, ओडिशा के बालासोर जिले के बहनगा बाजार स्टेशन के स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को ट्रिपल ट्रेन त्रासदी में शामिल होने के कारण भारतीय रेलवे ने सेवा से बर्खास्त कर दिया.
2 जून को इस दुर्घटना में 294 लोगों की मौत हो गई और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए. दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) ने सात रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया, जिनमें से तीन को बाद में मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. कर्मचारियों में वरिष्ठ सिग्नलिंग सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंत और मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार शामिल थे. अन्य चार निलंबित कर्मचारी एक सिग्नल तकनीशियन, एक यातायात निरीक्षक और एक सहायक मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर थे.
दुर्घटना के कारण पर उभरे कई सिद्धांतों के बाद, रेलवे बोर्ड की सिफारिश पर सीबीआई ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) से जांच अपने हाथ में ले ली.