कानून व्यवस्था

GAMBLING BETTING; ‘महादेव ऐप’ के बाद अब छत्तीसगढ़ में ‘शिवा बुक’ की एंट्री, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई तक है कनेक्शन, 6 आरोपी बंदी

6 गिरफ्तार

रायपुर, छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप के बाद अब शिवा बुक बेटिंग ऐप के नाम से एक और जुआ सट्टा ऐप का पर्दाफाश हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के पांच जिलों से 6 आरोपियों को इस ऐप के जरिए सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए कैश और और बैंक अकाउंट से 2.28 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. इस सट्टा ऐप के जरिए 20 करोड़ के ट्रांजेक्शन के साथ ही दुबई तक इसके कनेक्शन का खुलासा हुआ है.

शिवा बुक ऐप का पर्दाफाश

खैरागढ़ SP लक्ष्य शर्मा ने शिवा बुक ऐप के पर्दाफाश की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 18 जून को छुईखदान थाने की टीम को जानकारी मिली थी की बाजार अतरिया निवासी गौसुद्दीन कुरैसी नथेला मंदिर के पास व्हाट्सप के माध्यम से जुआ सट्टा का खेल खेला जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी गौसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसके पास से लाखों के क्रिकेट पर बेटिंग (सट्टा ) का डिजिटल सबूत मिला. इसकी जांच करने पर शिवा बुक ऐप के एजेंटों के बारे में खुलासा हुआ.

कई जगहों पर मारा छापा, 6 आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़ जिला साइबर पुलिस ने कई जिलों में शिवा बुक बेटिंग ऐप से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस नागपुर में बैठे वेदप्रकाश के ठिकाने पर भी पहुंची, लेकिन रेड से पहले ही वह मौके से फरार हो चुका था. अब तक छापा मारकर गिरफ्तार किए गए आरोपी क्षत्रपाल पटेल (राजनांदगांव), निकुंज पन्ना व समीर बड़ा (जशपुर), धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, डूमेश श्रीवास (दुर्ग) से जिला साइबर पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, ब्रॉड बैंड, सिम, चेक बुक, ATM कार्ड, पासपोर्ट बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क दुर्ग जिले के अंडा क्षेत्र से संचालित होता था और नागपुर समेत अन्य स्थानों में इसकी ब्रांच थी.

20 करोड़ का ट्रांजेक्शन

पुलिस ने बताया कि इस “शिवा ऐप” के माध्यम से डिजिटल पेमेन्ट भी हुआ है. जिसमें तक़रीबन 20 करोड़ के डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गई है.जबकि कुछ बैंक खातों में 2.28 लाख रुपये भी जमा है. इन खातों का इस्तेमाल सट्टे की राशि के भुगतान में किया गया है. लेन-देन बैंक खाते व यूपीआई आईडी के माध्यम से किया जाता है.

Related Articles

Back to top button