राज्यशासन

TRANSFER; छत्‍तीसगढ़ में 7 IAS अफसर इधर से उधर

रायपुर, छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विष्‍णुदेव सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों के तबादला कर दिया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने आइएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।

आईएएस अमित कुमार बिलासपुर नगर निगम के आयुक्‍त बनाए गए हैं तो वहीं अभिषेक कुमार को जशपुर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्‍मेदारी दी गई है। संबित मिश्रा कोरबा जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं।

सुरुचि सिंह को राजनांदगांव जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार दिया गया है। हेमंत नरेश नंदनवार को बीजापुर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं रोमा श्रीवास्‍तव को धमतरी जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्‍मेदारी दी गई है। आकांक्षा शिक्षा खलखो नारायणपुर जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button