
टी ट्वेंटी कार्निवल याने आईपीएल का अठारहवां संस्करण का इंटरवल खत्म हो चुका है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन 417 रन बनाकर आगे चल रहे है। उनके पीछे पिछले सभी संस्करणों के एक सीजन में सबसे अधिक 973 रन बनाने वाले परंपरागत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के विराट कोहली 392 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर लखनऊ के निकोलस पूरन 377 रन बनाकर दौड़ में बने हुए है। बचे हुए मैच संख्या देख कर नहीं लगता कि स्वयं विराट कोहली सहित शेष कोई खिलाड़ी एक सीजन में 973 रन के रिकॉर्ड को छू पाएंगे।
2016 के आईपीएल में विराट कोहली का बैट खूब रन उगला था। विराट ने 16 मैच खेल कर 81.08 औसत के जरिए 973 रन बनाए थे जिसमें चार शतक और सात अर्ध शतक शामिल थे। 2023में गुजरात टाइटंस के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल ने 890रन बनाए थे जिसमें तीन शतक और चार अर्ध शतक शामिल थे। आईपीएल के सभी संस्करण में केवल तीन अवसरों पर अकेले बैट्समैन ने 800 से अधिक रन बना पाए है। शुभमन गिल के अलावा जोश बटलर ने 2022में 863 रन बनाए थे जिसमें चार शतकऔर चार अर्ध शतक शामिल थे। 2016 में सन राइजर हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने 848 रन बनाए थे।
आईपीएल में छह बैट्समैन ने 700से अधिक रन एक आईपीएल में बनाए है। 2024में विराट कोहली ने 741रन,2018में केन विलियम्सन ने 735 रन ,2012में क्रिस गेल 733रन,2013में माइक हसी733रन,2023में डुप्लेसिस ने 730रन और इसी साल क्रिस गेल ने 708रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के तीन खिलाड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल और माइक हसी व्यक्तिगत रूप से आईपीएल में धुंआधार रन बनाए लेकिन आजतक अपनी टीम को विजेता नहीं बना पाए है। आईपीएल के एक सीजन में 21बैट्समैन ने 600से 700रन के बीच के रन बनाए है। 49 बैट्समैन ने 500 से 600 रन व्यक्तिगत रूप से बनाए है। क्रिकेट को game of team and individuals ऐसे ही नहीं कहा जाता है।
स्तंभकार-संजय दुबे