WEATHER; सावन की झडी से खेत-खलिहान लबालब, नदी नालों में बाढ के हालात,कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना
रायपुर, छत्तीसगढ़ में अब मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को भी रायपुर सहित प्रदेश भर में लगातार बारिश होती रही। इसके चलते प्रदेश के नदी-नालों में बाढ के हालात बन गए है। महानदी में जल प्रवाह बढ रहा है, तो खारून, शिवनाथ, अरपा, हसदेव, जोंक नदी में लगातार जलस्तर बढ रहा है। खेत -खलिहान भी लबालब हो गए है। इससे किसान भी धान की रोपाई-बियासी में जुट गए है। राजधानी रायपुर में दो दिनों में 200 मिमी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार बने हुए है। प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश में मंगलवार को 15 शहरों में भारी बारिश तथा तीन शहरों में अति भारी बारिश हुई है। इनमें बालोद जिले में सर्वाधिक 16 सेमी बारिश हुई है। इसके साथ ही कुकरेल 13 सेमी, डोंडीलोहारा 12 सेमी, गुरुर-लोरमी 10 सेमी, धमतरी 9 सेमी, तखतपुर-डोंडी 8 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के अलावा भी प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
मानसूनी तंत्र के प्रभाव से रायपुर में सुबह से ही बारिश लगातार जारी रही और शाम तक 53.6 मिमी बारिश हुई। बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली मुहल्लों में भी जलभराव की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडकता आ गई है। दिन के वक्त भी बारिश के साथ ठंडी हवाओं के चलने से हल्की ठंड बढ़ी है और उमस से लोगों को राहत मिल गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और उसके आसपास स्थित है। यह 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, खजुराहो, रांची, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने तथा भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग रहेगा।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 437.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 24 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1059.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 170.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 254.4 मिमी, बलरामपुर में 383.6 मिमी, जशपुर में 296.1 मिमी, कोरिया में 288.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 283.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 395.1 मिमी, बलौदाबाजार में 431.1 मिमी, गरियाबंद में 519.3 मिमी, महासमुंद में 360.4 मिमी, धमतरी में 531.4 मिमी, बिलासपुर में 396.6 मिमी, मुंगेली में 461.8 मिमी, रायगढ़ में 356.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 212.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 347.9 मिमी, सक्ती में 297.7 कोरबा में 454.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 421.8 मिमी, दुर्ग में 306.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 363.5 मिमी, राजनांदगांव में 526.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 515.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 343.3 मिमी, बालोद में 623.1 मिमी, बेमेतरा में 271.1 मिमी, बस्तर में 578.6 मिमी, कोण्डागांव में 474.8 मिमी, कांकेर में 586.3 मिमी, नारायणपुर में 572.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 588.8 मिमी और सुकमा जिले में 772.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।