POLITICS; मैंने किसी सांसद को कुत्ता नहीं कहा, यह कुत्तों की बेइज्जती… रेणुका चौधरी के ये कैसे बोल

नई दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र में बीते दिनों एक विवाद सामने आया था जब कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी एक कुत्ते को अपनी गाड़ी में लेकर संसद भवन पहुंच गई थीं। उस समय बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस सांसद के डागी को लाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इस घटना को सांसदों के विशेषाधिकार का दुरुपयोग बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी थी। अब उसी मुद्दे पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने ऐसा कमेंट कर दिया, जिस पर सियासी घमासान तेज हो सकता है।
क्या रेणुका चौधरी ने सांसदों का कुत्ता कहा?
इंडिया टुडे से बातचीत में रेणुका चौधरी से पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाएगा क्योंकि उन्होंने संसद सदस्यों को ‘कुत्ता’ कहा था। इस पर कांग्रेस सांसद ने जवाब दिया कि मैंने किसी भी सांसद को कुत्ता नहीं कहा। इसके बाद उन्होंने ये भी जोड़ा कि यह कुत्तों का बहुत अपमान होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि कुत्तों में ऐसे गुण और विशेषताएं होती हैं जो इंसानों में नहीं होतीं।
मुझे नहीं लगता इंसानों को कुत्ता कहना ठीक है: रेणुका
रेणुका चौधरी ने कहा कि हममें वह वफादारी, वह बिना किसी पूर्वाग्रह के प्यार, और वह निःस्वार्थ प्रेम और समर्पण नहीं होता जो एक कुत्ता दे सकता है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इंसानों को कुत्ता कहना ठीक है। इससे कुत्तों का अपमान होगा। इसलिए, मैंने किसी को कुत्ता नहीं कहा। पूरा मामला एक दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज होने पर पहले ही दिन सामने आया था। उस समय रेणुका चौधरी ने बताया था कि संसद आते समय सड़क पर उन्होंने एक डॉगी को देखा जो किसी गाड़ी के नीचे आ सकता था। इसलिए उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और संसद परिसर में पहुंच गई।
संसद में कुत्ता लाने पर जब घिर गई थीं रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ते के साथ संसद परिसर में पहुंचने पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने इस घटना को विशेषाधिकार का दुरुपयोग बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह कृत्य लोकतंत्र का अपमान है और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। वहीं, रेणुका चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि कुत्ता किसी को काटता नहीं है और सरकार शायद जानवरों को पसंद नहीं करती।
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने उठाए थे सवाल
संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर कांग्रेस MP रेणुका चौधरी ने कहा था कि कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी। वहां पर एक स्कूटर और एक कार की टक्कर हो गई। उसके आगे ये डॉगी सड़क पर घूम रहा था। मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी तो मैंने इसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया। कार चली गई, और कुत्ता भी गया। तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है?
जब रेणुका बोलीं- असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं
इतना ही नहीं रेणुका चौधरी ने आगे कहा था कि ‘असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को वापस भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो। हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज काटते हैं।’ इसी को लेकर विवाद बढ़ा था, अब उन्होंने जो बात कही उस पर सियासी हंगामा बढ़ने के आसार हैं।




