राजनीति

CBI RAID;भूपेश बघेल बोले-30 मार्च के लिए PM मोदी का भाषण तैयार करने की कार्रवाई,कुछ नहीं मिला तो 3 मोबाइल ले गए

बघेल

दुर्ग, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर सीबीआई की टीम जांच पूरी कर रवाना हो चुकी है. रेड की कार्रवाई खत्म होने के बाद भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग हम पर प्रोटेक्शन मनी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि हमने अपने कार्यकाल में सबसे अधिक 74 एफआईआर दर्ज करवाया. उन्होंने कहा, 30 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, इसलिए उनके भाषण का कंटेंट बनाने के लिए यह कार्रवाई कर रहे हैं. मेरे घर में कुछ नहीं मिला तो सीबीआई के अधिकारी मेरी 3 मोबाइल ले गए.

भूपेश बघेल ने कहा, 15 दिन पहले ईडी ने कार्रवाई की थी, 15 दिन बाद उन्हें क्या मिलेगा, वे फोटोकॉपी ले गए थे. सीबीआई वाले सभी भूमि और सम्पति के ओरिजन दस्तावेज ले गए. सीबीआई वाले ईडी द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों के 400 फोटो कॉपी में साइन करवा रहे थे. उसी सम्पति की जांच रमन सिंह ने कराई. उसी की जांच ईडी ने की. अब सीबीआई वाले भी उसी की जांच कर रहे हैं. बघेल ने कहा, मेरे रायपुर आवास को जब वहां नहीं था तो सील कर देना था, लेकिन उन्होंने वहां भी छानबीन की. वहां अगर कोई चीजें मिलती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है.

पूर्व सीएम बघेल ने कहा, उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में भाजपा का गुणगान करने वाले प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. उनसे पूछे कि सौरभ चन्द्राकर से क्या संबंध है, जबकि कभी सौरभ चन्द्राकर का फोटो रमेश बैस के साथ मिलता है. असीम दास की फोटो प्रेमप्रकाश पांडेय के साथ मिलता है, यानि महादेव एप के प्रमोटर उनके नजदीकी और आरोप हम पर लगा रहे हैं. इस मामले में जिन अधिकारियों ने कार्रवाई की उनके यहां भी सीबीआई पहुंची है. सौरभ चन्द्राकर और रवि उत्पल प्रवचन सुन रहे हैं.

बता दें कि महादेव सट्टा एप घोटाला मामले में कल सुबह 6.45 बजे से भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर सीबीआई की कार्रवाई जारी थी. दो इनोवा गाड़ियों में सीबीआई के 8 अधिकारी पहुंचे थे. जांच पूरी कर टीम कल ही भूपेश बघेल के घर से रवाना हो चुकी है. सीबीआई की टीम पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, आईपीएस आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल, भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के निवास से भी जांच पूरी कर रवाना हो गई है. सीबीआई ने आज कई अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया है. पूछताछ में बड़े खुलासे होने की आशंका है.

Related Articles

Back to top button