STATION; स्टेशन में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं वेस्ट सेनेटरी नैपकिन इन्सिनेराटर मशीन का शुभारंभ

रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (रायपुर मंडल) द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन में महिलाओ के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं वेस्ट सेनेटरी नैपकिन इन्सिनेरiटर मशीन प्रदान कर, उसका शुभारंभ किया गया I इस मशीन से महिलाएं मात्र ₹5 में पैड ले सकती है। यह अभियान महिलाओ में स्वच्छता और बेहतर स्वस्थ्य को बढ़ावा देने और जागरूकता के लिए चलाया गया है I
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्यों के द्वारा स्टेशन में आई ट्रेन के महिला यात्री कोच में जा कर महिला रेल यात्रियों से उनकी समस्या की जानकारी ली गयी । इस दौरान उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मचारी, टीटीई और यात्रियों को इसके लिए जागरूक किया। इस्तमाल पैड को डिस्पोज करने के लिए भी अलग से पैक डस्टबीन भी रखा गया है.यह कार्यक्रम श्रीमती शिखा सिंह, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन (रायपुर मंडल) की उपस्तिथि में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अदिति अग्रवाल, उपाध्यक्षा सेक्रो, श्रीमती राशी गुप्ता, सचिव सेक्रो, श्रीमती अमृता साह, सह सचिव सेक्रो, श्रीमती नेहा रानी, श्रीमती पूजा गोयल, श्रीमती रोशिनी सिंह उपस्थित थे |